गिरडीह, नवम्बर 8 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यायल जगदीशपुर में बन रहे भवन की जांच शुक्रवार को जेई दिनेश कुमार वर्मा व बीपीओ राजेन्द्र प्रसाद मण्डल ने की। स्थानीय कुछ ग्रामीणों के द्वारा उक्त विद्यालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग का आरोप लगाया गया था। शिकायत के बाद दोनों के द्वारा उपयोग में लाए जा रहे ईंट, सीमेंट, गिट्टी आदि की जांच की गई। इस दौरान दोनों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की। जेई वर्मा ने कहा कि वरीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच का निर्देश दिया गया था। वे अपनी जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपेंगे। इस दौरान उपस्थित बीपीओ राजेन्द्र कुमार मण्डल ने बच्चों से मध्याह्न भोजन के बारे में पूछताछ की। इस दौरान बच्चो ने नियमित भोजन मिलने की बात कहीं। ग्रामीणों ने विद्यालय में...