रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- किच्छा। शिकायत मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लैब टेक्नीशियन कृपेन्द्र श्रीवास्तव को हटाकर सीएचसी जसपुर के रिक्त पद पर संबद्ध कर दिया है। किच्छा निवासी बृजेश सिंह ने सीएमओ को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि लैब टेक्नीशियन अस्पताल में मनमाने तरीके से जांच करता है और जांच शुल्क राजकोष में जमा नहीं करता। शिकायत के आधार पर सीएमओ ने मंगलवार को एक जांच समिति गठित की। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि जांच समिति की रिपोर्ट आने तक कृपेन्द्र को कार्यमुक्त कर जसपुर सीएचसी के रिक्त पद पर संबद्ध किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...