गंगापार, फरवरी 4 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विभागीय निर्देश पर एडिशनल सीएमओ ने उरुवा ब्लॉक के रामनगर बाजार में शिकायत के आधार पर प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण कर सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान बाजार की लोगों की भीड़ जुटी रही और हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को रामनगर बाजार में विभागीय निर्देश पर एडिशनल सीएमओ डॉ. आर सी पांडेय ने आकस्मिक निरीक्षण कर प्राइवेट अस्पताल सील कर दिया। बतादें कि कुछ दिन पूर्व रामनगर के मां गंगा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसव पीड़ित महिला के गर्भस्थ शिशु की पेट में मौत हो गई थी। जिसमें महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और सर्जन पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए राजू पुत्र स्व. नेब्बूलाल उर्फ लुल्लूर निवासी तरवाई मेजा ने प्रयागराज कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज कराया था। उसी शिकायत के आधार और मिले विभागीय निर्देश पर स्...