हरदोई, मई 21 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़ित मां द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुत्री के ससुराली जनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। बमियारी गांव की रहने वाली तारावती पत्नी प्रेमपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री शशी की शादी दो वर्ष पूर्व पाली थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी रिंकू के साथ दान दहेज देकर की थी। पति रिंकू, उसकी सास और ससुर संतराम दान दहेज़ से संतुष्ट नहीं थे। बात-बात पर उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। पुत्री शशी ने परेशान होकर सूचना दी कि हमें यहां से ले जाओ। करीब एक साल से बेटी मायके में रह रही है। ससुराल वाले पुत्री को न बुलाने आए और न ही अपने आठ माह के बच्चे को देखने आए। आरोप है कि दामाद रिंकू धमकी देता है कि बिना मोटर साइकिल के मेरे घर न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान...