गाजीपुर, मार्च 3 -- दुल्लहपुर। जखनिया ब्लाक के जलालाबाद में 24 लाख से चार हजार वर्गमीटर में बने अमृत सरोवर के किनारे से एनएच 124 डी के निर्माण के लिए हो रहे खनन की शिकायत पर तहसीलदार लालजी शर्मा पहुंचे। उन्होंने खनन को रोकवा दिया। गांव के लोगों ने अमृत सरोवर से मिट्टी खनन को बिजली पोल की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए शिकायत कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर संदीप कुशवाहा से की थी। जिसके तहत दो दिन खनन रोकने के बाद फिर शुरू करा दिया। खनन के परमिशन के बारे में पूछा गया तो एनएच 124 डी के कर्मचारियों ने पहले एसडीएम फिर लेखपाल से परमिशन होने की बात बताई। लेकिन एसडीम रवीश कुमार गुप्ता ने परमिशन होने से इनकार कर दिया। इसके बाद सोमवार को तहसीलदार लालजी शर्मा अमृत सरोवर पर पहुंचे। उन्होंने अमृत सरोवर के किनारे लगे पोल से 10 से 12 फीट की दूरी पर खनन करन...