बिजनौर, जून 16 -- जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति पर नियम विरोध प्रदर्शनी लगवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। डीआईओएस द्वारा गठित टीम जांच के लिए जेवीएम कॉलेज पहुंची। जहां पर जाँच टीम ने शिकायतकर्ता और प्रबंध समिति के बयान दर्ज किये। सोमवार को जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शरद कुमार के नेतृत्व में गठित जाँच कमेटी ने कॉलेज पहुंचकर शिकायत की जांच की। इस दौरान उन्होंने आरोपों के लिए प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं शिकायतकर्ता दोनों के अलग-अलग बयान दर्ज किया। जांच अधिकारी प्रधानाचार्य शरद कुमार ने बताया जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। बता दे कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार जैन पुत्र राजेंद्र जैन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की शिकायत में आरोप लगाया था कि कॉलेज की नवीन प्रबंध समिति ने निजी लाभ के चल...