सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर। मिश्रिख में अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा को दिये एक प्रार्थना पत्र में माल बाबू असलम द्वारा धन उगाही की शिकायत की थी। इस मामले में एसडीएम ने असलम को हटाते हुए आशीष रस्तोगी राजस्व निरीक्षक को राजस्व लिपिक पद पर तैनात का आदेश दिया। आशीष रस्तोगी राजस्व निरीक्षक अपने पटल के साथ-साथ राजस्व लिपिक के पटल का समस्त कार्य भी देखेगे। इसके अतिरिक्त असलम हुसैन को सम्पूर्ण समाधान दिवस व आईजीआरएस के कार्य में लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...