गढ़वा, सितम्बर 10 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत भवनाथपुर पंचायत में अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुको का चयन कर उन्हें आवास दिए जाने को लेकर बीडीसी चंदन ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत के आलोक में मंगलवार को मामले की जांच की गई। उपायुक्त के निर्देश पर जांच करने पहुंचे भूमि सुधार उप समाहर्ता परमेश्वर कुशवाहा ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के घर-घर जाकर मामले की बारीकी से सत्यापन किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुको की शिकायत की गई थी जिसकी सभी पहलुओं पर जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा जाएगा। मौके पर बीडीओ नंदजी राम, रंजीत कुमार, पंचायत सचिव नवनीत कुमार, पीएमएआई के समन्वयक अशोक कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...