अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बेवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत रामपुर जयसिंहपुर में एक और क्लीनिक को सील कर दिया गया। संतोष राय बंगाली की ओर से रामपुर जयसिंहपुर में क्लीनिक संचालित किया जाता है। इसकी शासन से शिकायत हुई थी। आईजीआरएस की शिकायत पर जांच हुई। रजिस्ट्रेशन न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। अकबरपुर के अधीक्षक नूर अहमद ने बताया कि संतोष राय बंगाली की ओर से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...