रांची, जून 27 -- खलारी, प्रतिनिधि। निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल मुख्यालय, रांची के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सीसीएल के उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिकायत निवारण शिविर के दौरान सीसीएल के उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र में लंबित मामलों के निपटान और कम्पनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों एवं अन्य हितग्राहियों की शिकायतों के समाधान हेतु बैठक हुई। इस शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज की गई। इस शिविर में प्राप्त शिकायत ज्यादातर सीएमपीएफ, पेंशन, सेवानिवृत्त बकाया राशि के भुगतान से संबंधित थी एवं इसके अलावा कुछ नौकरी/सेवा मामले व ठेका श्रमिकों से संबंधित थी। संबंधित क्षेत्र के शिकायतकर्ताओं के लंबित मामलों को जानने के बाद कुछ मामलों का समाधान किया गया एवं शिकायतों के समयबद्ध और विशिष्ट समाधान क...