नोएडा, अक्टूबर 8 -- दनकौर। सुपरटेक अपकंट्री सोसायटी में पिछले कई महीनों से अवैध पीजी संचलित हो रहे हैं। निवासियों ने सोसायटी में असामाजिक गतिविधियां होने केआरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत से बौखलाए पीजी संचालकों के दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई है। सुपरटेक अपकंट्री के नजदीक दो विश्वविद्यालय हैं। दोनों विवि में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों को किराये पर रहने के लिए लोगों ने अपकंट्री में 20 से अधिक अवैध पीजी बना लिए हैं। वहीं, निवासियों का आरोप है कि यहां किराये पर रहने वाले स्टूडेंट्स की वजह से माहौल खराब हो रहा है। पीजी में रह रहे लोग शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं। साथ ही अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लगाए हैं। अपकंट्री की वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से यूथ एंड गवर्नेंस स्टेट अथॉरिटी को पीजी संचालकों पर क...