गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- गाजीपुर। सैदपुर विधायक अंकित भारती ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के खिलाफ शिकायत की है। विधायक ने कहा है कि विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में विभिन्न स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगवाने को मुख्य विकास अधिकारी को समय-समय पर प्रस्ताव प्रेषित किया। इसके बाद सीडीओ ने हाईमास्ट लाइटों को विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की ओर से लगवाया। स्थापित हाईमास्ट लाइट को पांच साल तक मरम्मत करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्थाओं की थी। लेकिन कई जगहों पर खराब लाइटों को सही कराने के लिए सीडीओ को लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत की गई। लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई। इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है। विधायक ने सीडीओ की ओर से कराए गए कार्यों में गुणवत्ता में गिरावट का आरोप लगाया है। साथ ह...