सोनभद्र, नवम्बर 8 -- घोरावल(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के शाहगंज रजवाहा और विसरेखी माइनर को बंद करने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अब तक नहर बंद नहीं की गई। इससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों ने नहर को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है। घोरावल ब्लाक के शाहगंज रजवाहा एवं विसरेखी माइनर से सैकउ़ों एकड़ खेत की सिंचाई की जाती है। पिछले दिनों लगातार पांच दिनों तक बे मौसम बरसात के कारण पहले ही किसानों की फसल प्रभावित हुई है। इसके बाद भी शाहगंज रजवाहा और बिसरेखी माइनर चालू किए जाने से किसानों की धान की फसल प्रभावित हो रही है। ज्ञात हो कि तेज बरसात एवं हवा के कारण किसानों की धान की फसल पहले ही खेत में गिर चुकी है तथा खेत में पानी होने से धान का फसल खेत में ही नष्ट हो रही है। इसके बाद नहर चालू कि...