बेगुसराय, जून 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। नगर परिषद बीहट के कील वार्ड संख्या 19 में जर्जर बिजली तार व पोल की मरम्मत को लेकर बीते 23 जून को बरौनी जेई को लोगों ने आवेदन दिया था। विभाग ने दो दिन बाद ही क्षेत्र में जर्जर तार बदलने का काम पूरा कर दिया। स्थानीय रामबालक ठाकुर के घर से ललित साह के घर तक नया कवरिंग तार लगाया गया। जेई, कर्मचारी गोविंद कुमार, छोटू कुमार, मनीष कुमार को लोगों बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...