बागपत, अप्रैल 23 -- नवादा गांव के ग्रामीणो द्वारा ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मामले की शिकायत डीएम से की गई थी। मंगलवार को एडीपीआरओ और एडीओ पंचायत गांव पहुँचे और मामले की जांच की। पिछले सप्ताह नवादा गांव के ग्रामीणो द्वारा बैठक की गई थी जिसमे ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था और मामले की शिकायत डीएम से की गई थी। मंगलवार की शाम एडीपीआरओ नितिन कुमार और एडीओ पंचायत अनिल वर्मा गांव पहुँचे और ग्रामीणो से मामले की जानकारी ली। इसी दौरान वहां जाटव समाज के लोग पहुँचे और उन्होने पंचायत घर की जगह को ही गलत बताया उन्होने कहा कि यह जगह अंबेडकर भवन की है इस जगह पर पंचायत घर का निर्माण भी गलत तरीके से किया गया है। एडीपीआरओ ने ग्रामीणो को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...