मऊ, जून 14 -- अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के गोफ़ा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश सिंह ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले में कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में उचित कारवाई का भरोसा दिया। लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद भी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पीड़ित को जानलेवा हमले का डर बना हुआ है। पीड़ित राकेश सिंह ने बताया बीते 13 मार्च को हमारे मोबाइल पर फोन करने वाला अपने को दोहरीघाट थाने का साइबर अधिकारी बता रौब गांठ उल्टी सीधी बाते कर धमकी दिया, जिसे लेकर पीड़ित ने दोहरीघाट थाने में शिक़ायत दर्ज कराई। किन्तु कोई विधिक कारवाई नहीं हो सकी। लिहाजा बीते डेढ़ महीने बाद 27 अप्रैल को अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें घोसी कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मामले ...