बरेली, दिसम्बर 1 -- भमोरा। खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद की शिकायत कर घर लौटे किसान पर दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया। किसान की बेटी ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव तखतपुर के कुंवर पाल राजपूत की पुत्री श्रीवती ने बताया कि उसके पिता और गांव के गंगाप्रसाद में 15 दिन पहले खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया था। 28 नवंबर को उसके माता-पिता बैंक गए थे। वह घर में अकेली थी, आरोपी का बेटा उसके घर में आया और मारपीट की। घर आने के बाद जानकारी होने पर पिता ने बल्लिया पुलिस चौकी में तहरीर दी। 29 नवंबर को वह चौकी से पिता के साथ ई रिक्शा में घर लौट रही थी। रास्ते में दबंगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। बचाने आई मां शकुंतला को भी पीटा। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...