आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के सभासद एवं पूर्व सभासद की शिकायत पर शनिवार को अपर आयुक्त शमशाद अहमद, ग्रामीण अभियंत्रण एई मनोज कुमार सिंह और संयुक्त निदेशक ट्रेजरी जगनारायण झा की तीन सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। मौके पर कार्यों की जांचकर कमियां ठीक करने का आदेश दिया। मुबारकपुर नगरपालिका के सभासद नाजिर और सभासद पति ईशाद अहमद, पूर्व सभासद इरफान अहमद, इम्तेयाज हुसैन, और शनि की शिकायत पर अपर आयुक्त शमशाद अहमद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मुबारकपुर पहुंची। टीम ने पहले सभी सभासदों के बयान दर्ज किए। इसके बाद मौके का निरीक्षण किया। जांच टीम ने मुबारकपुर में अमिलो डीह बाबा के स्थान पर बने नाला, शौचालय और साफ-सफाई देखी। डीह बाबा के स्थान को पर्यटक रूप में विकसित करने के संबंध में फाइल तैयार करने का आदेश दिया। ...