मेरठ, मई 4 -- मेरठ। संवाददाता सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त और डीआईजी ने शिकायतें सुनीं। फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। तहसील सभागार के बाहर फरियादियों की भीड़ लगी रही। मंडलायुक्त ने कहा कि समाधान दिवस में दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाए। कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समाधान दिवस में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकंबदी विभाग की शिकायतें दर्ज की गई। पुलिस उत्पीड़न की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों ने डीआईजी से समस्या बताई। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने शिकायतों का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। फरियादियों द्वारा 41 श...