रुडकी, जून 11 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीएम रुड़की से मिला। रुड़की में रोजमर्रा की समस्याओं के संबंध में तथा भ्रष्टाचार के निराकरण के लिए एसडीम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने इस दौरान आठ बिंदुओं का एक ज्ञापन दिया। इसमें पीने के पानी की समस्या, रुड़की में जल भराव की समस्या, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता खराब होना, स्ट्रीट लाइट बंद होना, बिजली सप्लाई में बेतहाशा कटौती, रोडवेज बस अड्डे पर स्वच्छ पीने का पानी एवं शौचालय में गंदगी, रुड़की में बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं जाम को खत्म किया जाना, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रोजाना कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनने के लिए आदेश पारित...