गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में सीडीओ ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने विद्युत विभाग की शिकायत के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समय से सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जोनवार शिकायतों के निस्तारण के लिए समय-सीमा निर्धारित करते हुए योजना के प्रचार-प्रसार के लिए भी उनको निर्देशित किया। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता,पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...