झांसी, जनवरी 4 -- झांसी। सकरार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव घुराट में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करना महंगा पड़ा। दबंग भू-माफियाओं ने शिकायत करने वाले पर हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव घुराट निवासी ग्रामीण ने पिछले दिनों शिकायत उपजिलाधिकारी से की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दबंग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। शिकायत पर अधिकारियों ने निर्माण रुकवाते हुए जांच के आदेश भी दे दिए थे। लेकिन अधिकारियों के आदेशों को दर-किनार करते हुए दबंगों ने रात में ही अवैध निर्माण दोबारा शुरू कर दिया। रविवार को सुबह पीड़ित ने निर्माण रोकने की बात कही तो दबंगों ने उस पर हमला बोल दिया। घायल के बेटे आशीष ने बताया कि 15 दिन से...