अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, सदस्य विद्या बिष्ट और सुरेश काण्डपाल ने शिकायतकर्ता के वाद सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने पर अदम पैरवी निरस्त और निस्तारित की है। बताया कि विपक्षी डाकघर अल्मोड़ा की ओर से शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने पर एकपक्षीय कार्रवाई कर शिकायत निरस्त करने की अपील की गई थी। बताया गया था कि नोटिस भेजे जाने के बाद भी शिकायतकर्ता पैरवी में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस पर आयोग ने शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थिति पर अदम पैरवी को निरस्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...