मोतिहारी, जनवरी 11 -- पीपराकोठी, एक संवादाता। थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त शंकर मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त शंकर मुखिया हथियाई का बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अभियुक्त जीवधारा बाजार में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अभियान में थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के साथ एसआई शशिभूषण कुमार, पंकज कुमार एवं राजकुमार चौरसिया शामिल थे। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचते हुए अभियुक्त को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंकर मुखिया थ...