महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। ठंड व शीतलहर में दुघर्टनाओं से बचाव के लिए स्कूली वाहनों की जांच शुरू हो गई है। बिना बीमा व बिना फिटनेस वाली सभी स्कूली गाड़ियों का संचालनर रोका जाएगा। उप संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से ऐसी गाड़ियों को चिह्नित किया जा रहा है। महराजगंज में उप संभागीय परिवहन कार्यालय में करीब पंजीकृत स्कूल वाहनों में कुछ का फिटनेस व बीमा नहीं है। इन गाड़ी मालिकों को नोटिस दिया गया है। अनफिट गाड़ियों से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा रहा है, जिससे हादसा होने के बाद सरकारी मदद मिलने में भी दिक्कत हो सकती है। वहीं कई स्कूलों में अनट्रेंड चालक भी बच्चों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। ताकि बच्चों का जीवन हर दिन खतरे में रहता है। इधर ठंड व कोहरा शुरू होने वाली है। जिससे स्कूली वाहनों के दुर्घटना होने की आशंका है। अनफिट व...