बहराइच, अप्रैल 22 -- बहराइच, संवाददाता। पयागपुर इलाके के हंसुवापारा गांव में शिंवाशु तिवारी ने खुदकुशी नही की थी। उसकी हत्या कर शव लटका कर खुदकुशी का षडयंत्र रचा गया था। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। हत्या मे प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पयागपुर थाने के हंसुवापारा गांव निवासी 16 वर्षीय शिवांशु तिवारी पुत्र प्रभात का शव 24 मार्च को घर से लगभग पचास मीटर दूर अहाता में बड़ेर में फंदे से लटकता मिला। तो परिजनों में हाहाकार मच गया। किशोर एक दिन पूर्व से लापता था। सूचना पर पुलिस व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची थी। तहकीकात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। रिपोर्ट में हत्या की पुष्ट...