फतेहपुर, नवम्बर 8 -- शाह। बहुआ ब्लॉक के शाह कस्बे में शुक्रवार से फलेरिया की फ्री प्री-टॉक जांच शुरू की गई। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिन तक चलाया जाएगा। इसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और महिलाओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी तरह निशुल्क है और रिपोर्ट तीन दिन बाद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को फलेरिया के लक्षण और बचाव के उपाय भी बताए। जांच स्थल पर डॉ. शैलेन्द्र गौतम, सीएचओ अनूप कुमार, नीरज श्रीवास्तव, स्वेता श्रीवास्तव (लैब इंचार्ज), आशा संगनी ममता भदौरिया और आशा बहु अरुणा त्रिपाठी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...