संभल, नवम्बर 10 -- अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सुभाष रोड पर आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम मंसूरी का स्वागत किया गया। साथ ही 10 नवंबर को स्वदेशी संकल्प दिवस को मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा की 10 नवंबर को दत्तो पंत ठांगरे के जन्म दिवस पर व्यापारी पूरे प्रदेश में स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे। व्यापार मंडल में नए पदाधिकारी व व्यापारियों का भी स्वागत किया गया। युवा जिला अध्यक्ष सागर गुप्ता ने कहा स्वदेशी को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। शाह आलम मंसूरी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर व्यापारियों में खुशी की लहर है। युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी जनपद संभल के युवा व्यापारियों को सौंपी है। उस...