बरेली, फरवरी 20 -- भमोरा निवासी बाबू राम का आरोप है मंगलवार को गांव के सूरज पाल, क्रांति, कुंता देवी,विक्की ने उनकी पत्नी कुसमा देवी से गाली गलौज कर जमकर मारपीट की। जिससे कुसमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी घटना सुकली की है। गांव के कौसर खां का आरोप लगाया है मंगलवार को दिन में आशिफ,आरिफ निवासी ओसी थाना शाहाबाद रामपुर,शौकत निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना मिलक ने पुत्र बधू से गृहक्लेश को लेकर उनकी पत्नी आमना, पुत्री गुलशन और पुत्र हामिद से गाली गलौच कर मारपीट की। जिससे आमना घायल हो गईं। लोगों ने मौके पर पहुंच कर उनको बचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...