नोएडा, अप्रैल 10 -- नोएडा, संवाददाता। होशियारपुर गांव में बाइक सवार दो युवकों ने होटल बंद करके मंगलवार रात कर्मचारियों संग भोजन कर रहे संचालक को बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवकों को शाही पनीर नहीं दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया। मोहन साह ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-51 के निकट होशियारपुर गांव में उनका बालाजी शुद्ध भोजनालय के नाम से होटल है। आठ अप्रैल की रात करीब एक बजे होटल बंद होने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ भोजन कर रहे थे, तभी बुलट बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने शाही पनीर की मांग की। इस पर मोहन साह ने कहा कि होटल बंद हो चुका है। अब शाही पनीर नहीं मिल पाएगा। इतना कहने पर बाइक सवार युवकों का गुस्सा फूटा पड़ा। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से म...