गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मुहर्रम के मौके पर इमामबाड़ा इस्टेट परिसर में लगने वाले मेला और परम्परागत शाही जुलूस के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। इसको लेकर ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान, असरार आलम, गुलाम अली खान, हाजी खुर्शीद आलम, महमूद अंसारी ने सीएमओ डॉ. राजेश झा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिनों में मियां साहब का शाही जुलूस परम्परागत रूप से मियां साहब इस्टेट से निकलता है। साथ ही इमामबाड़ा में सोने-चांदी की ताजिया और बाबा रोशन अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की जियारत करने जायरीनों की भीड़ होती है। इमामबाड़ा इस्टेट में मेला भी लगता है। मुहर्रम के दसवीं तारीख को भी मियां साहब का शाही जुलूस निकालता है। भीड़ और लोगों की सुविधा ...