वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराण्सी, वरिष्ठ संवाददाता। पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की पुण्यतिथि पर रविवार को बड़ालालपुर स्थित क्रीड़ा संकुल में दो मैत्री मैच हुए। इसमें शाहिद क्लब और अंतरराष्ट्रीय क्लब विजयी रहे। पहले मैच में शाहिद क्लब ने गंगापुर को 2-1 से हराया। शाहिद क्लब की ओर से नुरुल खान ने दो गोल किए। जबकि गंगापुर से अवधेश ने एक गोल किया। दूसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्लब ने रोजायर्स को 3-1 से हरा दिया। अंतर्राष्ट्रीय क्लब से संतोष ने एक, धीरेन ने दो गोल किए। रोजायर्स की तरफ से दिलीप गुप्ता ने शानदार गोल किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दिलीप गुप्ता का रहा। अंतरराष्ट्रीय क्लब से ओलंपियन ललित उपाध्याय भी मैदान पर उतरे थे। इसके पहले मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी विमल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एडीजीसी फौजदारी संतोष सिंह, शिशिर द्विवेदी ने मो....