नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से क्रिकेट के गलियारे में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वे इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। मोहसिन नकवी को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद उनसे एशिया कप की ट्रॉफी नहीं ली थी। भारतीय मीडिया ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में भी मोहसिन नकवी को लेकर नकारात्मक खबरें चल रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी को अल्टीमेटम दे दिया है कि या तो वे पीसीबी के चीफ बने रहें या फिर गृह मंत्रालय पर ध्यान दें। मोहसिन नकवी को उस समय जलील होना पड़ा था, जब भारतीय टीम ने उनसे एशिया कप की ट्रॉफी नहीं ली थी। इसके पीछे का कारण ये थ...