सासाराम, नवम्बर 16 -- सासाराम, रोहतास आगामी 6-7 दिसंबर 2025 को रोहतासगढ़ में आयोजित होने वाले शाहाबाद महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 17 नवंबर सोमवार को एक बैठक रखी गई है। जिसमें कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक गायत्री मंदिर परिसर, सासाराम में रखी गई है। बैठक 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। रोहतासगढ़ में भी आयोजन की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में शाहाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...