नई दिल्ली, मार्च 3 -- बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर मीका सिंह का इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों के दोस्ताना है। सुपरस्टार शाहरुख खान और मीका सिंह की भी गहरी दोस्ती है और जब भी दोनों साथ होते हैं तो यादगार पल बिताते हैं। एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने एक बार उन्हें बाइक दिलाने का वादा किया था, लेकिन वो वादा एक्टर ने आज तक नहीं निभााया। मीका सिंह ने बताया कि कैसे वह एक बार शाहरुख, ऋतिक और रणवीर के साथ पार्टी करने निकले थे और इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने ही सभी के लिए गाड़ी ड्राइव करने का फैसला किया था।जब ऋतिक के बर्थडे पर पार्टी करने निकले ऋतिक रोशन के बर्थडे पर शाहरुख खान के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए मीका सिंह ने बताया, "उन्हें एक रोल्स रॉयस मिली थी और वो चाहते थे कि हम सभी ड्राइव पर चलें। लेक...