नई दिल्ली, मई 13 -- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग लेकर आ रहे हैं। इस महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन उससे पहले किंग की कास्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री हो गई है। अनिल फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक अहम किरदार में दिख सकते हैं। इससे पहले अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण के भी होने की खबर सामने आई थी। अनिल कपूर की एंट्री पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान एक हत्यारे की भूमिका में होंगे और अनिल कपूर उनके साथी बनेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल 20 मई से शुरू होना था। पहला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा और बाकी हिस्से की शूटिंग के लिए यूरोप जाया जाएगा। बताया जा रहा है ये फिल्म शाहरुख के लिए खास ...