नई दिल्ली, फरवरी 5 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। खुद किंग खान ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज The B***ds of Bollywood का टाइटल अनाउंसमेंट किया। शाहरुख खान ने इसी इवेंट में बताया कि कैसे उन्होंने आर्यन खान को काम देने के लिए नेटफ्लिक्स के CEO और CCO से बात की थी। शाहरुख ने बताया कि आर्यन खान के करियर को लेकर उनकी प्लानिंग क्या थी और फिर कैसे अचानक हुई चीजों के चलते उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।शाहरुख खान ने की थी आर्यन के लिए बात नेटफ्लिक्स के ही इवेंट में शाहरुख खान ने बताया, "उसने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में अपने हिसाब से चीजें समझीं कि कैसे करना चाहिए डायरेक्शन और प्रोडक्शन।" शाहरुख ने बताया, "बहुत अजीब सा इत्तेफाक है। कोविड नहीं ...