नई दिल्ली, अगस्त 1 -- 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के ऐलान के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने 2 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। पहले तो उनके फैंस काफी खुश थे क्योंकि एक्टर को 33 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, लेकिन शाहरुख का वीडियो देख वे परेशान हो गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान ने जो वीडियो पोस्ट किया है उस वीडियो में वह हाथ में पट्टा लगाए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस शाहरुख की हेल्थ के लिए परेशान हैं। क्या बोले शाहरुख खान? शाहरुख खान ने वीडियो की शुरुआत में कहा, 'नमस्कार! आदाब! राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा। मैं जूरी, चेयरम...