नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- शाहरुख खान की कुछ दिनों पहले एक फोटो लीक हुई जिसमें उनके ग्रे बाल नजर आ रहे थे। फोटो में उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का लुक रिवील हो गया जो शाहरुख और उनकी टीम को पसंद नहीं आया। अब शाहरुख की टीम और मैनेजर पूजा ददलानी ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि इस लुक को वायरल ना करें और बड़ी अनाउंसमेंट का इंतजार करें।क्या की है रिक्वेस्ट नोट में लिखा है, 'हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि शाहरुख के लेटेस्ट लुक की फोटोज और वीडियोज को लीक ना करें। इस मैजिक को बनाए रखते हैं ताकि साथ में बड़ा रिवील करें। इस सरप्राइज को जिंदा रखते हैं जब तक कि शाहरुख और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट रिवील ना करें। थैंक्यू।' बता दें कि शाहरुख के एक फैन ने उनकी फोटो क्लिक कर दी थी और उसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में शाहरुख ने व्हाइट शर्ट पहनी थी और ...