नई दिल्ली, जून 16 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सुपरहिट रही थी। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है और इसे बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखना चाहते हैं, लेकिन क्या वाकई उन्हें DDLJ का पार्ट-2 देखने को मिलेगा? काजोल ने अपनी हालिया बातचीत में जो कहा, कम से कम उससे तो ऐसा होता नजर नहीं आता है। इसके अलावा काजोल ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की।शाहरुख खान के साथ दोस्ती के बारे में क्या कहा काजोल ने इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में कहा, "हमने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं। हम दोनों ने शादियां कर लीं, हमारे बच्चे हैं, हम अपनी-अपनी जिंदगियां...