रामपुर, दिसम्बर 12 -- शाहबाद कोतवाली में शुक्रवार को डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गईं जिसमें पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम, चाहे वह विवाह बरात हो या अन्य सामाजिक आयोजन, जातिसूचक गाने बिल्कुल भी नहीं बजाए जाएंगे। ऐसे गाने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय तनाव पैदा करने का कारण बनते हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि डीजे संचालकों को केवल शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का ही पालन करना होगा, जिसमें ध्वनि प्रदूषण के मानक, पूर्व अनुमति प्राप्त करना, और निर्धारित समयसीमा जैसे रात 10 बजे के बाद डीजे बंद करना आदि नियम शामिल हैं। उल्लंघन करने पर डीजे संचालक के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...