रामपुर, मई 26 -- घर की सफाई के दौरान ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया कि पूरा मौहल्ला दहशत में आ गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। दरअसल, शाहबाद के एक घर में अचानक सांपों का गुच्छा निकल गया। जिसके बाद सांपों को स्नेक सेवर को बुलाकर नदी में छुड़वा दिया गया है। नगर के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी नईबस्ती निवासी चरन सिंह घर के बाहर वाहन चढ़ाने के लिए बने रैंप की सफाई करा रहे थे। रैंप के नीचे जब सफाई का नंबर आया तो उसमें से सांपों का गुच्छा बाहर आ गया। इसे देखते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद रामपुर से एनिमल केयर फाउंडेशन को खबर की गई। वहां से शाहबाद आए युवक सिंटू ने सांपों को पकड़कर सुरक्षित बंद किया और इन्हें नदी में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पहले गुच्छा निकला। इसमें एक बड़ा सांप था, बाकी छोटे-बड़े बच्चे थे। करीब चालीस सांपों को पकड़कर छुड़वाया जा चुक...