रामपुर, सितम्बर 15 -- शाहबाद। मंगलवार को भीतरगांव और मधुकर सब-स्टेशन से संबंधित इलाके की बिजली आपूर्ति छह घंटे बंद रहेगी। एसडीओ अलंकृत मिश्र ने बताया कि मंगलवार को शाहबाद-बिलारी मार्ग पर बांसी के पेड़ों की छंटाई कराई जाएगी। इसके चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नगर की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं, मधुकर सब-स्टेशन से संबंधित क्षेत्र में भी पेड़ों की छंटाई होगी। लिहाजा, यहां भी सप्लाई बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...