मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र की शाहपुर मरीचा पंचायत के वार्ड नौ में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। चार परिवारों के घर जल गए। सरपंच रामनरेश पासवान ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सकरा की फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में शंकर पासवान, देवेंद्र पासवान, नागेंद्र पासवान और सुरेंद्र पासवान के घर जल गए। कपड़े, जमीन के दस्तावेज, बर्तन और अनाज समेत लाखों से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सरपंच ने कुढ़नी सीओ से अग्नि पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...