आरा, जून 3 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को डीसीएलआर सह शाहपुर के निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के समक्ष दो ने शाहपुर नगर पंचायत के दो वार्डों से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड नंबर सात से मधुमाला देवी और वार्ड नंबर आठ से रीना देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दें कि शाहपुर नगर पंचायत में वार्ड नंबर सात और आठ के वार्ड पार्षद पद के लिए उप चुनाव रिक्त पद के कारण उप चुनाव होना है। नमांकन होने के बाद से उस वार्ड में सरगर्मी बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...