बलरामपुर, जुलाई 15 -- श्रीदतगंज। ब्लाक के ग्राम शाहपुर इटई व बायभीट गांव में बना एएनएम सेंटर बदहाल है। महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के लिए एएनएम नहीं मिलती हैं। इससे प्रसव व टीकाकरण के लिए ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ता है। सलाम, राम कुमारी, अकिला व सलमा ने सेंटर मरम्मत कराने की मांग सीएमओ से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...