आगरा, जून 13 -- शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को छत्ता वार्ड के शाहदरा इलाके में एक अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक शाहदरा में आशीर्वाद हास्पिटल की ओर करीब 3000 वर्गमीटर भूमि पर नाली और सड़क बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी। विकास प्राधिकरण से लेआउट पास नहीं था। इस पर टीम ने शुक्रवार को वहां हुए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...