नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को 24 मई तक स्थगित कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट ने इससे पहले दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नौ मई को होने वाले चुनाव के लिए अदालत परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की ओर से दायर एक याचिका में अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने मांग को ध्यान में रखते हुए चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया। अब दिल्ली पुलिस को नए सिरे से सुरक्षा तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 24 मई को चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...