हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई, संवाददाता। सोमवार को शहर के सीएसएन कॉलेज के मैदान में पांच दिवसीय बाबू मोहनलाल स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच हरदोई 11 की टीम ने शाहजहांपुर को हराकर जीत लिया। मैच का शुभारंभ पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस और डायरेक्टर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन डॉ. डी.एस. चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। डॉ चौहान ने कहा की खेल में कोई जीत हार नहीं होती अपितु खेल की भावना ही विजेता होती है। प्राचार्य प्रोफेसर केके. सिंह ने अपने स्वागत वक्तव्य में मुख्य अतिथि और आगत अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता प्रभात वर्मा ने की। संचालन डॉ. दीपक कुमार राय ने किया। मुख्य अतिथि डॉ.डीएस चौहान ने विजेता टीम को 21000 रुपए का चेक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इसी प्रकार उपविजेता टीम को 11000 रुपये का चे...