अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए शाहजमाल क्षेत्र के स्कूलों के आसपास महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए पिंक बूथ बनाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को स्कूलों के प्रबंधकों ने थाना देहलीगेट में एसएचओ विनोद कुमार के साथ बैठक की और जगह को लेकर मंथन किया। प्रबंधकों ने बताया कि कुछ अराजकतत्व स्कूल की छुट्टी के समय फब्तियां कसते हैं और रास्ता रोकते हैं। इसे लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई थी। इस पर एएसपी मयंक पाठक ने पिंक बूथ के जगह चिह्नित करने को कहा। इसे लेकर प्रबंधकों ने एसएचओ के साथ विचार-विमर्श किया। वहां ग्लोरियस पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक फरहत अली, इशरत इंटर कॉलेज के प्रबंधक शाइक अली, मंतशा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इसराज अली, अल्फिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक जाकिर अली, असद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद जाहिद, एसडी ...